लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- लखीमपुर। राज्य भंडारण निगम के वेयर हाउस में उठान के दौरान गेहूं भीगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने, प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद सोमवार को जांच के लिए टीम वेयर हाउस पहुंची। राज्य भंडारण निगम की टीम ने गोदाम पर पहुंचकर सत्यापन किया। गोदाम में रखे अनाज के रखरखाव को देखा। टीम सैम्पल भरकर जांच के लिए ले गई है। इस प्रकरण में एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मंजीत सिंह ने भी जांच कराने की बात कही। यह प्रकरण एमडी तक पहुंच गया है। इण्डिस्ट्रयल एरिया स्थित वेयर हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। इसमें गोदाम से पीडीएस का अनाज उठान के दौरान गेहूं भीगने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। डिप्टी आरएमओ नमन पाण्डेय ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। वहीं सोमवार को...