मेरठ, मई 14 -- यूपी के मेरठ में बुधवार की देर शाम हादसा हो गया। टीपीनगर के पुट्ठा तेल डिपो के पास 33हजार केवीए की लाइन से गिरी चिंगारियों से तेल के चार टैंकर में आग लग गई। इनमें से एक टैंकर में तेल भरा हुआ था, जबकि बाकी खाली थे। टैंकर ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक दर्जनभर धमाकों से इलाका दहल गया। टैंकर पर लगे ढक्कन हवा में 50-60 मीटर तक उड़ गए। आसपास के इलाके में लोगों के मकानों की खिड़कियों में लगे शीशे धमाके के कारण चटक गए और अफरातफरी का माहौल बन गया। धमाकों के बाद पास ही आरएएफ सेंटर से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गए और आग को बढ़ने से रोका गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड के परतापुर सेंटर से भी टीम पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद रात तक आग काबू की गई। टीपीनगर के पुट्ठा में इंडियन ऑयल का तेल डिपा है। इसी डिपो के पास पुट्ठा निवासी शैली ...