बागपत, जुलाई 18 -- सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के उर्वरक गोदाम पर जिला कृषि अधिकारी व उर्वरक निरीक्षक ने छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में उर्वरक का स्टॉक शून्य मिलने पर गोदाम इंचार्ज के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध के उद्देश से सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के बड़ौत स्थित उर्वरक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान गोदाम बंद मिला। उर्वकर बिक्री के लिए आईएफएमएस पोर्टल के आधार पर यूरिया के 3288 बैग,डीएपी 775 बैग व एनपी के 103 बैग उपलब्ध है। सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के सहायक लिपिक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सतबीर सिंह गोदाम इंचार्ज है और थोड़ी देर में गोदाम पर पहुंच रहे है,लेकिन वह गोदाम पर नहीं पहुंचे और अपना फोन भी बंद कर लिया। इ...