महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा साधन सहकारी समिति में गुरुवार को हंगामा हो गया। समिति में ट्रक से लाए गए खाद को गोदाम में डंप करने के बजाय सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादा जा रहा था। इसी दौरान किसानों को संदेह होने पर ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की। आरोप है कि बिना सचिव की मौजूदगी और बिना किसी अधिकृत अनुमति के खाद की बोरियां निकाली जा रही थीं। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत खाद की खेप को ठूठीबारी पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में समिति के सचिव को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को समिति पर आई खाद को गोदाम में रखे जाने की जगह ट्राली पर लादा जा रहा था। ग्रामीण मुगले आलम, सुभाष, अनिल कुमार, रमेश कुमार, जगदीश, कैलाश, हरिश्चंद्र, धीरेन्द्र कुमार, महंत, गोपाल, राजक...