दरभंगा, अगस्त 7 -- लहेरियासराय। नगर थाना क्षेत्र के सेनापथ मोहल्ला में बिजली का सामान रखे गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो गए। मामले को लेकर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी पुष्पा देवी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ जलाभिषेक करने देवघर गए थे। इस दौरान दो अगस्त की देर रात उनके प्रतिष्ठान राधे इंटर प्राईजेज के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे गोदाम में रखे बिजली का पूरा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि जब वे पूरा सामान का आकलन किये तो लगभग साठ लाख रुपये मूल्य का सामान जल गया था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...