महाराजगंज, अप्रैल 11 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील प्रशासन व मंडी सचिव ने गेहूं के अवैध भंडारण की सूचना पर गुरुवार को क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग टोला चंदरपुर में एक गोदाम में छापेमारी की। गोदाम में 1665 बोरी गेहूं बरामद हुआ। जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि गोदाम के मालिक ने पिछले वर्ष मई माह में ही 12 सौ बोरी गेहूं का सिक्स आर कटवाया है। जांच के दौरान गोदाम मालिक का भाई भी आ गया। कहा कि गोदाम में वह अपना 195 बोरी गेहूं रखा है। मंडी प्रशासन शेष 270 बोरे में भंडारण किए गए 135 कुंतल गेहूं पर मंडी शुल्क लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई से गेहूं का प्राइवेट खरीद करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग टोला चंदरपुर में स्थित एक गोदाम में गेहूं ...