संभल, मई 10 -- आजाद रोड स्थित एक पैलेस के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। जिससे वहा अफरा-तफरी मच गई और आसपास रहने वालों लोगों में दहशत का मौहाल हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मुस्कद के बाद आग पर काबू पाया। आजाद रोड रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एक पैलेस में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अचानक आर्टिफिशियल फूलों के गोदाम में आग लग गई। कुछ देर मकें धुएं का गुबार और लपटें आसमान छूने लगी। जिससे वहा आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गयी। धर्मशाला के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं। मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दमकल विभाग की दो गाड़िया मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा ट...