धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिले में 41 गोदामों के निर्माण के लिए जल्द से जल्द जमीन देने का निर्देश डीसी माधवी मिश्रा ने संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया है। अनाजों को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 500 तथा एक सौ मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण की योजना तैयार की गई है। इसके लिए ही जमीन की तलाश की जा रही है। गुरुवार को डीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में बैठक हुई। डीसी ने कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित अंचलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली जाए। इसमें कोई कोताही नहीं करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय तथा एनजीडीआरएस में चल रहे मामलों की भी डीसी ने समीक्षा की। इसके लिए समय पर प्रति शपथपत्र दायर करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय...