हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय खाद्यान्न गोदाम ज्वालापुर का बुधवार को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल अरविंद कुमार पांडे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय खाद्य नियंत्रक ने गोदाम में अभिलेखों के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। इस दौरान कई विसंगतियां मिलने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक ने गोदाम प्रभारी और विपणन निरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं गोदाम परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। बुधवार को संभागीय खाद्य नियंत्रक ने निर्देश दिया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के पात्र लाभार्थियों को उचित गुणवत्ता का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुरूप ही पूर्ण गुणवत्ता और मानकों के आधार पर खाद्यान्न का समय से वितरण सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के बाद संभागीय खाद्य नियंत्...