सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- सुलतानपुर। जिले के अमहट मंडी परिसर में स्थित एसडब्लूसी की गोदाम की मरम्मत के लिए लाखों रुपए का ठेका हुआ है। कई माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है। जिससे गोदाम में संरक्षित खाद्यान्न की निकासी करने में समस्या हो रही है। गोदाम परिसर में मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जिससे बुधवार को बारिश होने पर परिसर में कीचड़ हो गया है। वाहन परिसर में नही जा पा रहे हैं। जिससे खाद्यान की निकासी का कार्य दोपहर बाद तक प्रभावित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...