पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो ने रविवार को जिले में बन रहे 100 एमटी लैंप्स कार्यालय सह गोदाम एवं 500एमटी गोदाम निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा पाकुड़िया प्रखण्ड के श्रीरामपुर लैंप्स के अन्तर्गत बन रहे 500 एमटी गोदाम, बसंतपुर में 100 एमटी, पलियादाहा पंचायत में 100 एमटी, महेशपुर प्रखंड अंतर्गत खानपुर पंचायत में बन रहे लैंप्स कार्यालय सह गोदाम निर्माण कार्य 100 एमटी, भेटाटोला में 100 एमटी गोदाम कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसीओ के द्वारा 100 एमटी गोदाम निर्माण कार्य असंतोषजनक पाया गया। डीसीओ के द्वारा बताया गया की बार बार ग्रामीणों का शिकायत आ रहा था की संवेदक के द्वारा गोदाम निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। भेंटाटोला लैंप्स में पिल...