रायबरेली, जून 18 -- रायबरेली, संवाददाता। एफसीआई गोदाम में तीन नए गोदाम बनाए जा रहे हैं। इन गोदामों का निर्माण करने में सभी मानकों को दर किनार कर दिया गया है। इसमें घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप है। तीनों गोदाम का निर्माण एफसीआई का इंजीनियरिंग विभाग करा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार द्वारा गोदाम की दीवारों के निर्माण में पीली ईंटो का इस्तेमाल किया जा रहा है। अन्य निर्माण सामग्री भी मानकों के अनुरूप नहीं है। आरोप है कि दीवार की चुनाई में पुरानी ईंटों को भी लगाया जा रहा है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। गुणवत्ता को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है। एफसीआई के सूत्रों का कहना है कि 20 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे खाद्य गोदाम में एफसीआई के सिविल विभाग के इंजीनियरों की ...