सीवान, मई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में की गई धान अधिप्राप्ति का तैयार चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से गोदाम खाली नहीं होने से चावल की आपूर्ति धीमी गति से हो रही थी। लेकिन समय नजदिक आते देख बिहार राज्य खाद्य निगम में लक्ष्य को पूरा करने के लिए गोदाम में पर्याप्त जगह बना लिया है। साथ ही समितियों को सौ से अधिक लॉट का स्वीकृत्यादेश भी जारी कर दिया है। इसके बावजूद मिलर और विभिन्न समितियों के अध्यक्ष चावल गिराने में में कोताही बरत रहे हैं। इससे लक्ष्य को ससमय हासिल करना सहकारिता विभाग के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति के दौरान पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा 97 ...