भभुआ, अगस्त 5 -- रोशनदान, सीढ़ी क्षतिग्रस्त, शेड में छिद्र होने से टपकता है वर्षा का पानी पानी से भींगकर काला हो जाता है अनाज, खराब अनाज नहीं लेते है लोग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीडीएस गोदाम की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। गोदाम के रोशनदान का शीशा टूट गया है। इसी टूटे भाग से बंदरों का झुंड गोदाम के अंदर प्रवेश कर जा रहा है। गोदाम में रखे अनाज की बोरी को बंदर फाड़कर कुछ खा रहे हैं और कुछ गिरकर बिखेर दे रहे हैं। गोदाम के बरामदा की सीढ़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस कारण गोदाम से ट्रैक्टर और ट्रक पर अनाज की बोरी लोड करने और उतारने में मजदूरों को काफी दिक्कत हो रही है। गोदाम के मजदूरों ने बताया कि सीढ़ी के टूटने से अनाज को लादने व उतारने में पैर फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। गोदाम के शेड में भी कहीं-कहीं ...