भभुआ, फरवरी 22 -- टूटे फर्श व रोशनदान से चूहे एवं बंदर घुसकर अनाज को कर रहे हैं नष्ट सड़क पक्कीकरण व गोदाम जीर्णोंद्धार कराने का भेजा गया था प्राक्कलन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पीडीएस गोदाम भवन बदहाल हो गया है। बरसात में इसकी छत से पानी टपकता है, जिससे उसमें रखे सरकारी अनाज भींगकर खराब हो जाता है। इसकी सीढ़ी, खिड़की व फर्श क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बावजूद इसकी मरम्मत या जीर्णोद्धार विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। इससे गोदाम में अनाज के बोरे रखने और वाहनों पर लोड करने के दौरान परेशानी होती है। पोलदारों महेंद्र, मुसाफिर व रमेश का कहना है कि पीठ पर बोरी लेकर सीढ़ी से उतरने-चढ़ने के दौरान गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। जानकार बताते हैं कि इस गोदाम के ऑफिस की खिड़की के शीशे टूटने से उसमें दस्तावेज को रख...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.