मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट वार्ड संख्या 8 स्थित किराना दुकान के गोदाम की खिड़की को तोड़कर किराना समान की चोरी हुई है। मामले में मधुबनी घाट गांव निवासी दशरथ प्रसाद के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर एफआईआर दर्ज की है। कहा है कि उसकी दुकान से कुछ दूरी पर गोदाम है। 11 नवंबर को वह दुकान बंदकर घर चला गया। 12 नवंबर को जब वह गोदाम से समान लाने पहुंचा तो देखा कि गोदाम की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो गोदाम का समान बिखरा था। अज्ञात चोरों ने उसके गोदाम से करीब 90 हजार रुपए के समान की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। इन समानों की हुई है चोरी गोदाम से 26 बोरी चावल, 18 बोरी गेहूं, एक बोरी चना, लगभग 132 लीटर सरस...