पूर्णिया, जुलाई 22 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव एवं उनके परिवार पर जमीनमय गोदाम को लेकर हुए विवाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता वार्ड संख्या-6 निवासी जगदीश कुमार चौधरी ने प्रखंड प्रमुख, उनके माता-पिता एवं छोटे भाई पर आरोप लगाते हुए जलालगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। कांड संख्या 147/25 के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित जगदीश चौधरी का कहना है कि 19 जुलाई को उन्होंने एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये में जमीन सहित गोदाम की खरीद प्रखंड प्रमुख की मां मंजू देवी से तय की थी। इसके एवज में उन्होंने अब तक 62 लाख रुपये नगद एवं खाते के माध्यम से विभिन्न तिथियों में दिए हैं। गोदाम में एक वर्ष से अधिक समय से उनके द्वारा कारोबार किया जा रहा है। फिलहाल गोदाम में मक्का रखा गया है। लेकिन 19 जुलाई क...