मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- चिरैया, निसं। चिरैया -मोतिहारी मुख्य पथ में मिश्रौलिया व सेनुवरिया पेट्रोल पंप के बीच अवस्थित मे. विष्णु ट्रेडिंग गल्ला दुकान के गोदाम का शटर काट कर अज्ञात अपराधियों ने करीब 35 लाख रुपये मूल्य का चावल गेहूं चोरी कर लिया है। घटना शनिवार की रात घटी है। गल्ला दुकानदार व बरैठा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला व शटर काट कर दो ट्रकों पर चावल गेहूं लोड कर ले गया है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी काट लिया है। बिजली का कनेक्शन काटने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत एफआईआ...