मेरठ, मई 27 -- कृषि मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय फरीदाबाद की टीम ने नकली पेस्टिसाइड की तलाश में मंगलवार को फिर छापेमारी की और गोदाम का ताला तोड़कर वहां से लाखों का नकली पेस्टिसाइड बरामद कर लिया। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में सोमवार को वनस्पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय फरीदाबाद से आई चार सदस्यीय टीम ने हनुमान कुंज कॉलोनी के एक बंद मकान पर छापेमारी की थी। गोदाम के बंद होने के चलते टीम ने मकान पर सील लगा दी और गोदाम मालिक मनोज और गगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को टीम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में मकान का ताला तुड़वाकर मकान के अंदर रखे केमिकल के ड्रम और अन्य सामान को सील किया। जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह ने बताया मकान से खाली बोतल एवं 7 बैरल कीटनाशक बरामद किया है। फैक्...