एटा, जनवरी 1 -- एटा। गोदाम का ताला तोड़कर चोर बैटरी, इन्वर्टर, सौलर पैनल चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। कोतवाली नगर के अरुणानगर निवासी पीयूष भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बैटरी, इन्वर्टर एवं सोलर पैनल का व्यवसाय करते है एक गोदाम स्टेट बैंक वाली गली में है। इसमें बैटरी, इन्वर्टर, सोलर पैनल आदि रखता है। तीन दिसंबर को ताला लगाकर घर आए। पांच दिसंबर को गोदाम पर सामान लेने गए। गोदाम के अंदर जाकर देखा उसमें 15 बैटरी, इन्वर्टर, 12 सोलर पैनल आदि सामान चोर चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी डायल-112 पुलिस को दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चैक किए। बताया कि पहले भी चोरों ने ताला तोड़कर सामान किया है। जिसकी सूचना इन्द्रपुरी चौकी पुलिस को दी...