मऊ, नवम्बर 2 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के रेलवे समपार के पास घोसी-मझवारा मार्ग पर एक स्कूल के समीप शनिवार की रात डीजे की गोदाम का ताला काटकर हौसला बुलंद चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हौसला बुलंद चोरों ने दुकान का ताला काटकर लाखों रूपये के ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ ही डीजे मशीन पर हाथ साफ कर दिया और आराम से फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोतवाली अंतर्गत दादनपुर क्षेत्र के भावनपुर निवासी रवि प्रकाश की रेलवे समपार के पास डीजे, लाइट की गोदाम व दुकान है। शनिवार की शाम करीब सात बजे वह रोज की भांति दुकान बंदकर घर चला गया। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला काटकर उसमें रखी दो पेटी मोबी लाइट, छह बड़ी मशीनें, आठ ट्यूटर, दो डीजे मिक्सर और एक ड...