सिमडेगा, मई 10 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में खाद्यान्न वितरण प्रणाली की वर्तमान स्थिति एवं सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की गई। डीसी ने सभी लाभुकों के बीच समय पर अनाज का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने गोदाम से अनाज का समय पर उठाव करने की बात कही ताकि आपूर्ति शृंखला में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने राज्य खाद्य निगम के सभी प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधकों गोदाम में अनाज की समुचित रखरखाव करने और गोदाम परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने गोदाम में प्रतिनियुक्त ऑपरेटर द्वारा की जा रही डाटा एंट्री की भी नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। डीसी ने गोदाम की भौतिक स्थिति की निगरानी रखने एवं ड...