मोतिहारी, फरवरी 13 -- रीबों के कल्याण व भरण-पोषण के लिए सरकार द्वारा स्थापित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का समाज पर काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। सरकार की योजनाओं के अनुसार, गरीबों को मुफ्त और कम दरों पर अनाज मुहैया कराने की अहम जिम्मेवारी पीडीएस विक्रेताओं पर है। गरीबों के बीच राशन वितरण के लिए एसएफसी गोदाम से सभी पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है। जिले में 2757 जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं। इसके पैक्स के माध्यम से संचालित पीडीएस दुकान भी शामिल हैं। पीडीएस दुकानदारों को दुकान संचालन में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार उर्फ सोनू गुप्ता कहते हैं कि पीडीएस दुकानों के संचालन के लिए सरकार के कुछ नियम उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर कर रह...