रांची, जून 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। इस निमित्त मंगलवार को कडरू स्थित झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लिमिटेड कार्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनरों के प्रशिक्षण का उद्देश्य गोदामों में खाद्यान्न के सुरक्षित रखरखाव एवं वैज्ञानिक तरीके से भंडारण की व्यवस्था करना है। विभागीय सचिव उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक सत्येंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश चंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में ट्रेनरों को दिया गया निम्न प्रशिक्ष...