बहराइच, मई 14 -- निजी दुकानों पर महंगे दाम पर बेचा जा रहा ढैंचा बीज बाबागंज, संवाददाता। धान की खेती का समय आने वाला है। ऐसे में हरी खाद ढैंचा बोआई का समय शुरू हो गया है, लेकिन राजकीय बीज गोदाम में अभी तक ढैंचा बीज की आपूर्ति नहीं हो सकी है। ऐसे मे किसान बीज के लिए गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। बाबागंज इलाके के किसान खेत को उपजाऊ बनाने के लिए धान की रोपाई से पहले ढैंचा लगना चाह रहे हैं। इससे हरी खाद बनाकर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है। गोदाम पर ढैंचा बीज न होने से किसानों में निराश हैं। कुछ किसान बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीदने को मजबूर हैं। किसान कैलाश नाथ बताते हैं कि ढैंचा बोआई का समय 15 मई तक अच्छा माना जाता है। एक एकड़ में करीब 10 से 15 किलो बीज की आवश्यकता होती है। किसान सुरेंद्र कुमार, गोकरन नाथ आदि ने सरकारी बीज भंडार पर बीज उपल...