दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को हुई। डीएम ने विपणन पदाधिकारियों को जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करने और बचे हुए लाभुकों का डीलर के माध्यम से ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया। डीएम ने तीनों एसडीओ को गोदाम का औचक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन, अंबेडकर समग्र अभियान के माध्यम से आए हुए आवेदनों का ससमय निष्पादन होना चाहिए। खाद्यान्न का उठाव एवं खाद्यान्न का वितरण ससमय कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। कहा कि आम जनता को ससमय निर्धारित दर, मात्रा और गुणवत्ता के तहत अनाज देना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि वाहन नहीं रहने के कारण खाद्यान्न उठाव में दिक्कत हो रही है। डीएम ने डोर स्टेप ...