बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- गोदाम: जिले में 30 फीसदी चावल की ही है भंडारण क्षमता जरूरत 1.20 लाख टन के गोदाम की, मौजूद महज 35 हजार क्षमता की जिले में राज्य खाद्य निगम के सिर्फ बिहारशरीफ व सारे में है गोदाम चावल संग्रह करने के लिए बाढ़ और मोकामा भेजने की मजबूरी फोटो: गोदाम : रामचंद्रपुर बाजार समिति राज्य खाद्य निगम का गोदाम। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में सरकारी अनाज को भंडारण करने की पर्याप्त क्षमता का गोदामों की घोर कमी नहीं है। नालंदा में अनाज स्टोर करने के लिए राज्य खाद्य निगम को 1.20 लाख टन यानि 12 लाख क्विंटल क्षमता का गोदाम की जरूरत है। जरूरत के अनुसार नालंदा में महज 35 हजार टन अनाज संग्रह करने की क्षमता गोदामों की है। अधिकारियों की मानें तो रोटेशन के आधार पर चावल निकलता रहता है। फिर भी नालंदा में कम से कम 6 लाख क्विंटल यानि की 60 हजा...