नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 15 अप्रैल, मंगलवार को 8% से भी ज्यादा की छलांग लगाकर अपने निवेशकों को खुश कर दिए हैं। यह तेजी तब देखने को मिली जब कंपनी ने रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज से बड़ा कंस्ट्रक्शन ऑर्डर हासिल करने की घोषणा की। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयरधारकों के लिए यह अच्छी खबर है। इस खबर के बाद BSE पर कंपनी का शेयर 933.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। निवेशकों को उम्मीद है कि यह नया ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को मजबूत करेगा।क्या है डील कंपनी ने सेबी को भेजे एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे गोदरेज प्रॉपर्टीज से 396.50 करोड़ रुपये (GST छोड़कर) का डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर-44 में गोदरेज रिवराइन रेजिडेंशियल प्रोजेक्...