गढ़वा, मई 22 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर को मिली गुप्त सूचना के आलोक में बुधवार को रंका थानांतर्गत गोदरमाना में संचालित लाडली सेवा सदन में छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद उसे तत्काल सील कर दिया गया। जांच के क्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। छापेमारी के बाद अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड चलाने के मामले में संचालिका तब्बसुम आरा और उसके पति सह सेवासदन के मालिक शाहिद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसी को सूचना मिली थी कि वहां अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जाता है। वहां झारखंड और छत्तीसगढ़ की गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जांच किया जाता है। उक्त सूचना के आधार पर डीसी ने रंका एसडीओ रूद्र प्रताप की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया गया। जांच दल में सीओ शिवपूजन तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ...