गढ़वा, जनवरी 23 -- गोदरमाना। रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना के प्लस टू हाई स्कूल, बरदरी हाई स्कूल, मध्य विद्यालय भंवरी, मध्य विद्यालय कटरा के अलावा ग्रामीण क्षेत्र हाटदोहर, चुटिया, बूढ़ापरास, पड़रापानी सहित अन्य जगहों के स्कूलों में भी धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह था। स्कूली बच्चे सुबह से ही नहा धोकर विद्यालय पहुंच पूजा पाठ की तैयारी में जुट गये। विद्यालय में पुजारी के पहुंचने के बाद पूजा पाठ का कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक अधिसंख्य स्कूलों में पूजा पाठ संपन्न हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...