गढ़वा, जून 30 -- रंका प्रखंड के छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित गोदरमाना कृषि उत्पादन बाजार समिति के जमीन का दिन प्रतिदिन अतिक्रमण होने से उसके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। बाजार समिति के शेड के दोनों ओर मकान बनाए जा रहे हैं। खाली पड़े जमीन की घेराबंदी भी कर दी गई है। उससे गोदरमाना बाजार अपने अपने उत्पाद को बेचने आए किसानो के लिए जगह कम पड़ने लगी है। किसानों को अपने उत्पात बेचने के लिए जहां-तहां बैठना पड़ रहा है। बैठने की जगह को लेकर दुकानदारों में मारपीट की घटना भी हो रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कृषि उत्पादन बाजार समिति का 3 एकड़ 50 डीसमील जमीन है। अतिक्रमण के कारण अब चार पांच शेड ही बचा रह गया है। दोनों ओर घेराबंदी कर मकान बना दिया गया है। बाकी पड़े जमीन की भी घेराबंदी कर दी गई है। बाजार आए किसान और व्यवसायी बताते हैं कि शेड भी रख रखाव...