औरैया, दिसम्बर 5 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के कट नंबर 278 के पास गुरुवार शाम बड़ी वारदात हुई। सर्विस रोड पर गांव नगला बिद्दी के पास स्कॉर्पियो सवार एक परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, हमलावरों ने चार-पांच राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में एक चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र की टड़िया पुलिस चौकी के गांव नगला रायसिंह निवासी अभयराम यादव अपनी पुत्री डिम्पल यादव की गोदभराई कराने वैहवा गांव, नगला खसुआ पहुंचे थे। वह कार्यक्रम से लौटकर अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो जैसे ही कट 278 के पास पहुंची, तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। वाहन पर त...