गिरडीह, अप्रैल 19 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के सिरी गांव में एक खेत में आग लगने से 50 बोझा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया। मामले को लेकर भुक्तभोगी सुरेंद्र यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही मुन्ना यादव और चंपा देवी ने रात में मिलकर खेत में रखा हुआ गेहूं की फसल में आग लगा दी। जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ है। कहा कि उक्त लोगों ने 15 दिन पूर्व गेंहू की फसल काटने की तैयारी के दौरान खेत में लगे मोटर से पानी भर दिया था। दो दिन पूर्व अपशब्द का प्रयोग करते हुए मेरा घर घुस गया था और झगड़ा करते हुए दरवाजा में ताला मार दिया। आवेदन में जान से मारने और हत्या की धमकी देने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...