पलामू, अप्रैल 26 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या के आरोपी मां और उसकी दो बेटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि छतरपुर क्षेत्र के दिनादाग गांव के देवताही कउअल निवासी के मुन्ना कुमार ने 24 अप्रैल प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी के अनुसर उनकी मां शांती देवी और उसकी बहन बकरी को खूंटे से बांध रही थी। तभी पीछे से आकर गोतिया परिवार की तीन महिलाएं लकडी के पीढ़ा से वार कर दिया गया। इससे गंभीर रूप से आवेदन की बहन घायल हो गई। तत्काल उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां इलाज के क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार एसपी के निर्देशानुसार टीम गठित करते हुए हत्या के आरोपी तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज ...