मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत मिर्जापुर बरदह गंगा घाट में डूबे तीन बच्चों के पिता संजय यादव पत्नी रेणु देवी के साथ दिल्ली में रहते थे। उनके चार बच्चे क्रमश: पुत्री काव्या उर्फ सालो कुमारी, मांडवी कुमारी, हर्ष कुमार और अमन कुमार मुंगेर में रहकर पढ़ाई करते थे। संजय यादव 5 मई को पत्नी के साथ दिल्ली से मुंगेर आए थे। 8 मई को घर में चचेरी बहन की शादी के बाद मंगलवार को उनके घर स्थित कुलदेवता का पु़र्नस्थापन संजय के भाई फोटी यादव उर्फ सुमित के घर होना था। कुलदेवता (गोसांई) पुर्नस्थापन के लिए ही संजय और फोटी यादव के परिवार के सभी सदस्य मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के लिए सुबह 8 बजे बरदह गंगा घाट गए थे। गंगा में पानी काफी कम रहने के कारण सभी लोग स्नान करने पानी में कुछ दूर चले गए। जहां संजय यादव की पत्नी सहित सभी चार बच्...