लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- खमरिया थाना क्षेत्र के भिठौली गांव के एक युवक ने पिता को फोन करके शारदा नदी में कूदकर जान देने की बात कही। पुलिस और परिजन ऐरा पुल पर पहुंच गए। युवक के कपड़े,मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल पुल पर बरामद हुई। गोताखोर शारदा नदी में युवक को तलाश करते रहे। बाद में युवक गांव से बरामद हो गया। जिसने खुलासा किया कि वह शारदा नदी में नहीं कूदा था। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जाता है। खमरिया थाना क्षेत्र के भिठौली गांव निवासी पवन उर्फ परसादी का अपने परिजनों से विवाद हो गया था। बताते हैं कि पवन मोटरसाइकिल लेकर घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद उसने अपने पिता मिहीलाल को फोन करके बताया कि वह ऐरा पुल से शारदा नदी में कूदकर जान देने जा रहा है। जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई। खमरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ऐरा पुल पर परसादी के ...