भदोही, जनवरी 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गुलौरी गंगा घाट पर नदी में डूबे अधेड़ का शव दूसरे दिन सोमवार को चचरी (छोटे-छोटे कंकड़) में फंसा मिला। लखनऊ से आए एनडीआरफ के जवानों ने शव को गहरे पानी में बरामद किया। उसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि उक्त गांव निवासी तिलेश्वर निषाद के 46 वर्षीय बेटे राजेन्द्र उर्फ कागा मछुआरा एवं गोताखोर भी थे। रविवार को दिन में करीब 11 बजे वह मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरे। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गए थे। देर शाम तक नदी में गोताखोरों ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने बताया कि दूसरे दिन लखनऊ से आए एनडीआरएफ के जवानों ने अधेड़ का शव गुलौरी गंगा घाट पर ही गहरे पानी में चचरी (छोटे-छोटे कंकड़ों के पत्थर) में फंसा पाया। शव को क...