उन्नाव, मई 6 -- गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ घाट पर रविवार मुंडन संस्कार दौरान गंगा नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे चाचा भतीजे की सोमवार सुबह से खोजबीन होती रही। सोमवार सुबह गोताखोरों ने चाचा का शव गंगा नदी से बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि मासूम भतीजे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लोहान पुरवा गांव के रहने वाले मुन्नीलाल का तीस वर्षीय बेटा संजय तथा उसके भाई राजेश का छह वर्षीय बेटा आसनीर रविवार दोपहर करीब रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने नानामऊ गंगा तट गए हुए थे। जहां पर गंगा स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। काफी खोजबीन के दौरान रविवार देर शाम तक उनकी कही सुराग नहीं चल सका था।...