बरेली, अक्टूबर 9 -- फरीदपुर, संवाददाता। रामगंगा में डूबी दूसरी छात्रा का शव गोताखोरों ने चार दिन बाद घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी खोज निकाला। परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया । फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सितारगंज उर्फ महमूदपुर निवासी राजू की बेटी पूनम और राधेलाल की बेटी अनीता सोमवार सुबह शरद पूर्णिमा पर गांव की लड़कियों के साथ दोनों खल्लपुर गांव के पास नदी में स्नान करने गई थीं। नदी में स्नान करते समय पूनम और अनीता डूब गईं। नदी किनारे मौजूद लोगों ने गांववालों को सूचना दी। इस पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने गोताखोरों को बुलाकर रामगंगा नदी में छात्राओं की तलाश कराई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूनम को बेहोशी की हालत में पानी के तेज...