श्रावस्ती, जून 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। बाढ़ की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की गई। इसमें नाविकों और गोताखोरों के साथ संवाद करके तैयारी करने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने की। कार्यक्रम में एडीएम ने कहा कि जिले में बाढ़ की स्थिति अति संवेदनशील है। यहां बार बार बाढ़ आने का इतिहास रहा है। इसलिए सभी नाविक और गोताखोर बाढ़ के समय प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहें। सभी एसडीएम तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से सभी नावों का भौतिक सत्यापन कर लें। जो नाव मरम्मत योग्य हैं, उनको 10 दिवस के अंदर सही करवा लें ताकि बाढ़ के समय उनका उपयोग किया जा सके। आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने सभी नाव नाविकों को बाढ़ के संबंध में व्य...