गंगापार, अगस्त 8 -- पूर्व प्रमुख कौड़िहार सुनीता के पति कुन्दन कुमार सिंह यादव से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कुख्यात गोतस्कर मोहम्मद मुजफ्फर समेत सात नामजद के खिलाफ रंगदारी सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके हकीकत की छानबीन शुरू कर दिया है। कुन्दन कुमार सिंह पुत्र राममूर्ति सिंह निवासी ग्राम फतूहपुर उपहार ने घटना मामले की तहरीर थाना नवाबगंज पहुंच कर दी। तहरीर के मुताबिक कुन्दन कुमार सिंह यादव फतूहपुर गांव में एक भूमि के स्वामी और मालिक हैं। और मौके पर काबिज हैं। उन्होंने उपरोक्त आरजी पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण शाखा बैंक हथिगहां से 10 लाख रुपए का लोन ले रखा है। उपरोक्त आरजी बंधक है। पीड़ित कुन्दन कुमार सिंह अपनी भूमिधरी आरजी में दो कमरा व बरामदा बनाया है। जिसे कुख्यात ग...