रामपुर, मई 27 -- समोदिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर के जंगल में शनिवार की शाम पुलिस ने गोवंशीय पशु का वध करने के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बता दें कि शनिवार की शाम लगभग दस बजे कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने बताया था कि फरीदपुर गांव के कच्चे रास्ते पर संदिग्ध गोकशी के प्रयास में हैं। पुलिस ने मौके से सोनकपुर गांव निवासी माजिद पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान माजिद ने बताया था कि वह गांव निवासी अपने दो साथियों जानशी और फरीदपुर गांव निवासी इरफान संग गोकशी करता है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...