जौनपुर, जून 7 -- जफराबाद, जौनपुर । क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के समीप शुक्रवार की रात पुलिस और अंतर्जनपदीय गोतस्कर से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की ओर से चलायी गयी गोली गो-तस्कर के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। तस्कर के खिलाफ तीन जिलो के विभिन्न थानों में नौ मुकदमें दर्ज थे। शनिवार को एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गोतस्कर हौज टोलप्लाज़ा से राजेपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही वे इंस्पेक्टर क्राइम सजंय सिंह,एस आई सजंय कुमार,विपुल राय, विक्रम सिंह रघुवंशी के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पुलिस की टीम मौजूद थी। तभी एक व्यक्ति बाइक से आता दिखायी दिया। पुलिस को देख बाइक सवार सड़क छोड़ कर खेत में बाइक लेकर घुस गया और भागने लगा...