बुलंदशहर, मई 23 -- सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और स्वाट टीम की बराल मार्ग पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, कारतूस और एक कार बरामद की है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बराल रोड पर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गुलावठी की ओर से तेज गति से आती एक संदिग्ध सफेद कार को टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से टीम फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया कि गिरफ्तार घायल आरोपी इकबाल निवासी स...