मऊ, सितम्बर 27 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के रोपनपुर से गोवंशीय पशु का मांस बेचने के आरोप में दो तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। बता दे कि एसओ कंचन मौर्य के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ उपाध्याय क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान रोपनपुर में गौवंशीय पशु का मांस बेचने की सूचना के बाद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि जमीन पर मांस के छोटे-बड़े टुकड़े बिखरे पड़े हुए हैं। मौके से एक गंडासा बरामद किया था। फतेहपुर निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ राजू और महमूदसराय निवासी अतिउल्लाह उर्फ करिया को गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...