संतकबीरनगर, मई 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर के मेंहदावल बाईपास से रविवार को पुलिस ने गोतस्करी में प्रयुक्त गाड़ी मालिक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 04 मई 2025 को बरदहिया बाजार से सूचना मिली थी कि एक कबाड़ लदी पिकअप श्रीराम मार्बल्स बरदहिया बाजार के पास खड़ी है। जिसका टायर पंचर है। प्रभारी चौकी बरदहिया ने मौके पर पहुंच कर पिकप से कबाड़ हटवाया तो अंदर क्रूरतापूर्वक ठूंस कर लादे गए 06 गोवंशीय पशु बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल पिकअप को कब्जे में ले लिया। गोवंशीय पशुओं को मगहर गोशाला भेजवा दिया गया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ सीएस एक्ट और 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मुकद...