कन्नौज, दिसम्बर 5 -- तालग्राम, संवाददाता। गोतस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस की सख्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने शुक्रवार शाम को कंटेनर चालक सहित चार गोतस्करों को जेल भेज दिया। गुरुवार को एसओजी व तालग्राम, गुरसहायगंज व छिबरामऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर कंटेनर से 26 गोवंश बरामद किए थे। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन तस्करों को गोली लगी थी। उपचार उपरांत उन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस के अनुसार मैनपुरी से बिहार की ओर गोवंश ले जा रहे कंटेनर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा देख आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर जंगल में तीन तस्करों को दबोच लिया, जबकि कंटेनर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल एहतेशान पुत्र मतीन निवासी मोहल्ला तकिया...