गिरडीह, जून 30 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के पंचपहरी गांव से अपनी गोतनी के आंख का इलाज करवाने गई साठ साल की महिला बड़की मरांडी कोडरमा-तिलैया में गायब हो गई। महिला के गायब होने की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में लापता हुई महिला के पुत्र राजेन्द्र टुडू ने रविवार को बताया कि उसकी चाची की आंख में खराबी आ गई थी। जिसका गुरुवार को उपचार के लिए कोडरमा तिलैया उसकी मां साथ में गई थी। उपचार करवाने के बाद रविवार को उसकी चाची अपना घर पचपहरी आ गई। लेकिन उसकी मां साथ में नहीं पहुंची। कोडरमा से घर वापस नहीं आने के बाद परिजनों में चिंता बढ़ गई है। बताया कि लापता होने की सूचना देवरी थाना में दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...