गोंडा, दिसम्बर 13 -- रामापुर। शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबहा बाजार में शनिवार को अर्पधवार्षिक परीक्षा देने आए नौनिहाल में से करीब आधा दर्जन छात्र परीक्षा देते समय बेहोश हो गए। जिससे विद्यालय परिसर मे हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने आनन फानन में डॉक्टरों को बुलाया। मौके पर पहुंची सीएचसी चिकित्सीय टीम ने बच्चों का इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक सुबह बच्चे खाली पेट आने या ठंड लगने से ऐसा हुआ है। बीएसए अमित कुमार सिंह भी जानकारी होने पर विद्यालय पहुंचे और छात्रों के स्वास्थ्य का हाल जाना। बीएसए ने बच्चों के अभिभावकों से बात किया। प्रधानाचार्य महेश्वर बक्श सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को सुबह हेल्दी नाश्ता करके विद्यालय आने की सलाह दी। बीमार छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बीएसए ने बताया कि मुझे सूचना मिली...