गोंडा, मार्च 7 -- मनकापुर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी तिवारी व मंत्री अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर बात कार्यकारिणी की एक आपात बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बहुमत से प्रस्ताव पास किया गया। निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं को होली व बकरीद त्यौहार पर विगत वर्ष की भांति प्रति अधिवक्ता दो हजार रूपये संघ के कोष से वितरित किया जायेगा। यह वितरण इसी माह की 11व12तारीख को किया जायेगा। यह जानकारी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक ने दी है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण कुमार पान्डेय, प्रवीन तिवारी, अनिल द्विवेदी, सत्तार अली,मोहम्मद इम्तियाज , श्याम लाल शुक्ल, श्याम नरायन मिश्र, केदारनाथ मिश्र, विजय मिश्रा ,कृष्णा कांत मिश्र, भानु प्रताप मिश्र, नित्यानंद पान्डेय, अवधेश मिश्र, पंकज पाठक सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...